तलमेहड़ा फीडर की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए किया आभार व्यक्त
(बंगाणा)राकेश राणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत पडते तलमेहड़ा फीडर के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खरावी आने की बजह से मंगलवार सुबह विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी।
बहीं पर विभाग के कर्मचारियों को सुचना मिलते ही विभाग के कर्मचारियों में विजय कुमार,तिलक राज, संजीव ठाकुर,रमेश चंद सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उस तकनीकी खरावी को ठीक करके विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया।
बहीं पर, समस्या का हल होने पर स्थानीय लोगों तथा दुकानदारों ने विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।