सशक्तिकरण समारोह के आयोजन के दौरान संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार
भावना ओबेरॉय को संगठन मे मीडिया कोऑर्डिनेटर की सौंपी कमान
पूजा झालटा को डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर सोलन की जिम्मेदारी
बद्दी (राकेश ठाकुर)
हिमाचल के सोलन ज़िला के बद्दी में सर्व सहायता संगठन का सशक्तिकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने की जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे लोकल कंप्लेंट कमेटी की अध्यक्षा जिला सोलन की विजय लांबा व मीना सिंगला (रेड क्रॉस सोसाइटी), समाज सेविका शिवानी शर्मा,कुलवीर आर्य (हरि ओम योगा सोसाइटी संस्थापक), हेमंत शर्मा (इंडस्ट्री टेक्निकल एडवाइजर), जसवाल (ग्लोबल एंटी करप्शन) विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में संक्ड़ो लोगो ने सर्व सहायता संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर संगठन का विस्तार भी किया गया। इस दौरान सोलन से लाइव टीवी न्यूज़ हिमाचल की ब्यूरो चीफ भावना ओबरॉय को संगठन मे मिडिया कॉर्डिनेटर की कमान सौंपी गई। वहीं सोलन मोम एंड सन की एमडी पूजा झालटा को डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर सोलन की कमान सौंपी गई।
वही नवनियुक्त भावना ओबरॉय के कहा कि संगठन में महिला सुरक्षा व दिव्यांग बच्चे-बच्चियों की आवाज उठा कर उनको उनका हक दिलाना है एवं हर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाए। इसके बारे में भी चर्चा की गई। मॉम एंड सन इंडस्ट्री के डायरेक्टर पूजा झालटा को एक लघु उद्योग लगाने के लिए बधाई दी। जिसमें यह उद्योग शुरू करके 15 महिलाओं को रोजगार दे रही है एवं खादी के उत्पाद तैयार करके उपलब्ध करा रहे हैं। एक अच्छा समाज एवं एक अच्छा राष्ट्र बनाने के लिए हम सबको कुछ ना कुछ अपना योगदान देना चाहिए। बुराइयों को खत्म करके अच्छाइयों को धारण करना चाहिए एवं स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान मिलना चाहिए। यह केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है हम सब की भी जिम्मेदारी है।
कपिल शर्मा, सर्व सहायता संगठन अध्यक्ष