राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऊटपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्र हिमाचल
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना चौंतड़ा के सौजन्य से रविवार को पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज की अध्यक्षता में बालिका दिवस अवसर पर वृत की ऊटपुर पंचयात के भ्रां गांव में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव की दो नन्ही बालकियो के नाम पर दो पौधों का रोपण किया गया।
इस विषय में वृत पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज ने कहा कि हमें बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। इसके लिये सरकार द्वारा भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि आज के दौर में बेटा-बेटी एक समान हैं और हमें उनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिये।
मौजुदा समय में कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों को पछाड़ कर आगे निकली हैं। हमें बेटा-बेटी को समान अवसर प्रदान करने चाहिये ताकि बेटियों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो सके और वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और कभी पीछे मुड़कर ना देखें। इस अवसर पर आगणवाड़ी कार्यकर्ता रीमा सहित करीब दो दर्जन से अधिक महिलाए मौजूद रहीं।