पर्यावरण संरक्षण मुहिम चला की मिसाल कायम
(कांगड़ा)मनोज कुमार
रोटरी क्लब कांगड़ा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3070 सीए दविंदर सिंह की विजिट के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौका पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दविंदर सिंह ने रोटरी क्लब कांगड़ा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी पर्यावरण संरक्षण मूहिम चलाकर एक मिसाल कायम की गई है। उससे सीख लेते हुए पूरे डिस्ट्रिक्ट में क्लबों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विवश होना पड़ा । रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 पंजाब ,हिमाचल व जम्मू कश्मीर के रोटरी कलबों का प्रतिनिधित्व करती है ।उन्होंने रोटरी क्लब कांगड़ा के नजर प्रोजेक्ट को लेकर भी क्लब प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि असहाय व पीड़ित लोगों की आंखों को रोशनी देना मानवता की असली सेवा है ।इस मौका पर रोटरी फाउंडेशन के लिए कांगड़ा क्लब ने 13 सौ डॉलर डोनेशन दी। यह पैसा विश्व में मानवता की सेवा के लिए लगेगा। कार्यक्रम के दौरान दविंदर सिंह ने जग सुंदरी मंदिर स्थित रोटरी वाटिका में भी औषधीय पौधा लगाया ।इसके अलावा मां ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा के साथ साथ कार्यक्रम स्थल पर भी पौधारोपण किया गया । पॉल हैरिस रोटरी इंटरनेशनल बर्थडे भी मनाया गया। जिला कांगड़ा के प्रधान सुनील डोगरा ने बताया कि रोटरी क्लब कांगड़ा के समाज सेवा के कार्यों से लोगों का भला हुआ है। उन्होंने बताया पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत 5000 पौधे लगाए गए इसके अलावा नजर प्रोजेक्ट के तहत 12 लोगों के आंखों के ऑपरेशन किए गए ।इस मौका पर श्रीमती डॉली सचदेवा श्रीमती संजनी कृष्ण चंद्र रोटरी क्लब कांगड़ा के सचिव सुभाष भसीन, नवनीत सूद, प्रशांत भसीन, इंद्र सचदेवा, डॉ बीके पाहवा, डॉक्टर संदीप महाजन, डॉ वीके महाजन, संगीत वर्मा व संजय कुंभकर्णी सहित तमाम रोटेरियन मौजूद थे।