(अर्की )कृष्ण रघुवंशी
अर्की नगर में गत सांय पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।स्थानीय कर्मचारियों व लोगों ने माल रोड पर कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को याद किया। प्रशिक्षित कला अध्यापक संघ जिला सोलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों व कर्मचारियों ने “पुलवामा शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान” नारों के साथ शहीदों को याद किया
अर्की अस्पताल के समीप शहीद कैप्टन विजयंत थापर की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर उनकी प्रतिमा के समक्ष नमन किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग,राजस्व विभाग,
जल शक्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अन्य लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।