प्रथम चरण में आनी खण्ड की 13 पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
पंचायत चुनाबों के मद्देनजर, विकास खण्ड आनी में कुल 37 पंचायतों में, प्रथम चरण में 13 पंचायतों में चुनाब की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न हुई।मतदान में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए, अपने अपने चुनिंदा प्रतिनिधियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाया।बीडीओ आनी जीसी पाठक ने बताया कि प्रथम चरण में आनी विकास खण्ड की 13 पंचायतों में चुनाब शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।
उन्होंने बताया कि 13 पंचायतों में से 12 पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी तथा जिला परिषद पद के लिए चुनाब करवाए गए, जबकि एक पंचायत जाबन में पंचायत का कार्यकाल अभी पूरा न होने के कारण , यहां चुनाब सिर्फ बीडीसी व जिला परिषद पद के लिए करवाए गए। प्रथम चरण का कुल मतदान 85.8 प्रतिशत रहा ,जिसमें पुरुष 83.9 और महिलाओं में 87.9 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बिकास खण्ड आनी में प्रथम चरण में 13 में से जिन 12 पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधि चुने गए, उनमें
1,ग्राम पंचायत लगौटी से प्रधान -मोहन लाल
उपप्रधान- धर्म सिंह
1, ग्राम पंचायत टकरासी से प्रधान-संजय कुमार
उपप्रधान- चेतराम
3,ग्राम पंचायत मुहान से प्रधान-हरीश शर्मा
उपप्रधान- गौतम राम
4,कराड से—–प्रधान———डॉ, चमन ठाकुर
उपप्रधान– यश पाल
5,मुंडदल से प्रधान—– हेतराम भारती
उपप्रधान–कुमार सिंह
6,कराणा से प्रधान— – —– आशा देवी
उपप्रधान—केवल कॄष्ण
7,खणी से प्रधान————डोलमा देवी
उपप्रधान—–दयाराम
8,कोहिला से प्रधान———-अनिता
उपप्रधान—–सुनील ठाकुर
9,देऊठी से प्रधान—————–सुषमा देवी
उपप्रधान——टीकम राम
10, डींगीधार से प्रधान——— बंसी लाल
उपप्रधान—–संजीव कुमार
11,वयूंगल से प्रधान————-जालप राम
उपप्रधान——-मनोज वर्मा
12, ग्राम पंचायत खनाग से प्रधान–मोहर दासी
उपप्रधान———-तारा चन्द