पंचायत चुनाव को लेकर चौंतड़ा में मतदान कर्मियों की चुनावी रिहर्सल आयोजित
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
आगामी 17, 19 व 21 जनवरी को तीन चरणों में होने जा रहे पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों) के चुनाव को लेकर आज चौंतड़ा में पीठासीन, सहायक पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान सभी मतदान कर्मियों को मतदान संबंधी तमाम प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि चौंतड़ा विकास खंड के अंतर्गत आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर तैनात मतदान पार्टियों के लिए चुनावी रिहर्सल आयोजित कर उन्हे चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। इस दौरान उन्हे मतदान शुरू करवाने से लेकर मतगणना तक अपनाई जाने वाली तमाम चुनावी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होने बताया कि चौंतड़ा विकास खंड के अंतर्गत 42 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 91 मतदान पार्टियों को तैनात किया गया है। साथ ही बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र में दो-दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती भी की जाएगी। उन्होने बताया कि पहले चरण में 15, दूसरे चरण में 14 तथा तीसरे चरण में 13 ग्राम पंचायतों में जिला परिषद्, पंचायत समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे। साथ ही बताया कि पंचायतों के बैलेट पेपर तैयार करने का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है।
17, 19 व 21 जनवरी को इन ग्राम पंचायतों में होगा मतदान
पहले चरण में 17 जनवरी को ढेलू, द्रुब्बल, तुलाह, पीहड-बेहड़लू, सगनेहड़, बदेहड़, भगेहड़, कुठेड़ा, टिकरू, बाग, खद्दर, खुड्डी, गोलवां, धार व गलू पंचायतों में चुनाव होगा। इसी तरह दूसरे चरण में 19 जनवरी को ग्राम पंचायत भडयाड़ा, पीपली, दलेड, पसल, मटरू, भडयाड़ा -बूहला, भड़ोल, मैन-भरौला, मतेहड़, कथौण, कोलंग, ऊपरीधार, खड़ीहार व टिकरी मुशैहरा जबकि 21 जनवरी को ग्राम पंचायत चौंतड़ा, लांगणा, ऊटपुर, ऐहजु, तलकेहड़, बघैर-रक्तल, द्राहल, सैंथल-पड़ैन, रोपड़ी, सिमस, त्रैम्बली, रोपड़ी-कलैहडू तथा ममाण-बनान्दर में जिला परिषद, पंचायत समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को मतदान होगा।