डॉ राजेश शर्मा ने किया ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन
(कांगड़ा)मनोज कुमार
ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन डॉ राजेश शर्मा श्री बाला हॉस्पिटल कांगड़ा द्वारा किया गया ।6 राउंड चली इस प्रतियोगिता में दो वर्ग करवाये गए ।जिसमे की ओपन और यू15का दूसरा वर्ग था । बेस्ट लोकल गर्ल में प्रिया प्रथम ,कसक द्वितीय और दिव्या तीसरे स्थान पर रही ,बेस्ट लोकल बॉयज में साहिल प्रथम ,अर्श भारद्वाज द्वितीय और अवनीत तीसरे स्थान पर रहे ।
बेस्ट वीमेन में केशवी प्रथम ,गुंजन द्वितीय सेजल तृतीय स्थान पर रही । यू-15 बॉयज मै शाहपुर के प्रथम ,पार्थ बेलवाल द्वितीय और अद्विक आदित्य गर्ग तीसरे स्थान पर रहे । यू-15 गर्ल्स हमीरपुर की पलक ठाकुर प्रथम ,आरुषि ठाकुर द्वितीय और अदितरी नाग तीसरे स्थान पर रही
ओपन केटेगरी में दिल्ली के इतिष गंगवानी प्रथम , शिमला के विजय कुमार द्वितीय और दिल्ली के सुरिंदर कुमार शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । कांगड़ा चैस क्लब द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक अमित वर्मा ने अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करवाने का एलान किया ।