नरोला की डॉ अनुराधा कोरोना काल में दी सेवाओं के लिए सम्मानित

(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट की बलद्वाडा तहसील के तहत गांव नरोला की डॉ अनुराधा को कोरोना काल में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए धर्मशाला में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मनित की गई।गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार ने की और कोरोना योद्धाओं सहित अन्य क्षेत्रों में दिये गए योगदान के लिए के लोगों को सम्मानित किया गया। डॉ अनुराधा नरोला के पूर्व सैनिक कैप्टन जगदीश वर्मा जो कि सेना से कैप्टन और पीजीआई चंडीगढ़ में सुरक्षा अधिकारी के रूप मे सेवाएं दे चुके हैं कि बेटी हैं।
डॉ अनुराधा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं और धर्मशाला में कार्यरत हैं। उन्होंने कोरोना काल मे जहां स्वयं बेहतर सेवाएं देकर मरीजों की जान बचाई वहीं स्टाफ को भी बेहतर सेवाओं के लिए प्रेरित किया।
डॉ अनुराधा ने इस सम्मान के लिए सरकार का आभार जताया है। अनुराधा के पिता कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि उनको अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने सभी सम्मनित हुए कोरोना योद्धाओं को बधाई दी है