ढालपुर मैदान में धूमधाम से मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस
अटल टनल ने खोलें हजारों लोगों को रोजगार के द्वार : डॉ राजीव सैजल
(कुल्लू)सुरेश भरद्वाज
कुल्लू 26 जनवरी 72 वे गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वस्थ एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ राजीव सैजल ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया और पुलिस आइटीबीपी होमगार्ड व एनसीसी द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास की सलामी ली बड़ी संख्या में आए लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए डॉ राजीव सजल ने कहा कि यह मौका देश के उन वीर सपूतों को समर्थ स्मरण करने का तथा श्रद्धांजलि अर्पित करने का है जिन्होंने अपना सर्वस्व त्याग करके तथा अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आन बान और शान को सर्वोपरि रखा हमें भावी पीढ़ियों को यह बात बार-बार याद दिलानी चाहिए हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सैन्य बलों में शाम के साथ सेवाएं देते हैं
डॉ राजीव सैजल ने कहा अटल रोहतांग टनल लाहुल स्पीति कुल्लू व प्रदेश के लिए बहुत बड़ा उपहार है देश-विदेश के लाखों सेनानियों को आकर्षण का केंद्र यह टनल हजारों लोगों को रोजगार का जरिया बनकर उभरी है देश प्रदेश का हर व्यक्ति एक बार टनल का दीदार करने का इच्छुक है और यही कारण है यहां दिनभर सेनानियों का तांता लगा रहता है स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश ने जो विकास किया वह अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए प्रेरणादायक है सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन द्वारा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है सीमित साधनों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश में सभी क्षेत्रों विशेष तौर पर कृषि बागवानी ग्रामीण विकास सामाजिक कल्याण सड़क शिक्षा स्वास्थ्य ऊर्जा पेयजल उद्योग और पर्यटन में महत्वपूर्ण प्रगति की है
समारोह में विधायक सुरेंद्र शौरी विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर अध्यक्ष हिम बुनकर शिवचरण चौहान जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन अध्यक्ष नगर नगर परिषद गोपाल कृष्ण महंत पार्षद गढ़ मंडला अध्यक्ष ठाकुर चंद महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सूत राज्य योजना आयोग के सदस्य युवराज बोध अमित सूद उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पंचायती राज संस्थानों से चुने हुए प्रतिनिधि वह बड़ी संख्या में कुल्लू के लोग उपस्थित रहे