निर्विरोध पंचायत भगेहड़ में डिस्पेंसरी की समस्या हुई हल
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
लड़भडोल क्षेत्र की निर्विरोध ग्राम पंचायत भगेहड़ में स्वास्थ्य सुविधा ना होने के चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था ।वहां पर डिस्पेंसरी तो थी परंतु 2 साल से स्टाफ नहीं था ।महीने में एक बार स्वास्थ्य कर्मचारी वहां आते थे । जिस कारण बीमार होने पर बुजुर्गों बच्चों तथा अन्य लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था ।
कुछ दिन पहले ही इस समस्या को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंचाया गया ।
उपप्रधान रमेश चंद राठौर ने बताया कि भगेहड़ की डिस्पेंसरी 2 साल से बंद पड़ी थी वहां पर कोई भी स्टाफ नही था और स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं
थी।यह समस्या मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंची तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जोगिंद्रनगर विधायक प्रकाश राणा ने समस्या को हल कर दिया है ।
उन्होंने समस्या को हल करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री तथा जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा का धन्यवाद किया है