जमा दो की फर्स्ट टर्म परीक्षा में धर्मपुर की तनीषा ने झटका पहला स्थान
स्वतंत्र हिमाचल
( धर्मपुर )डी आर कटवाल
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के फर्स्ट टर्म परीक्षा परिणाम में धर्मपुर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की तनीषा शर्मा ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है ।
यहां बता दें कि तनीषा शर्मा पुत्री राजेश शर्मा गांव कलस्वाई की रहने वाली है इनके पिता जल शक्ति विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है और माता किरण शर्मा एक गृहणी हैं तनीषा शर्मा ने जमा दो की फर्स्ट टर्म परीक्षा में 250 अंकों में से 241 अंक लेकर अपने विद्यालय, माता-पिता व धर्मपुर का नाम रोशन किया है तनिषा शर्मा एक साधारण परिवार से संबंध रखती है इनकी काबिलियत के चर्चे हर जगह हो रहे हैं तनीषा शर्मा द्वारा जमा दो की फर्स्ट टर्म परीक्षा में प्रथम स्थान पाने पर विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों व इसके सहपाठीयों ने इसे बधाई दी है।