मंडी
नशे से बचने का एक ही विकल्प खेल, गतिविधियों में मस्त रहे युवा : राकेश कुमार

स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डी आर कटवाल
भरौरी पंचायत समिति से नवनिर्वाचित सदस्य राकेश कुमार ने युवाओं से आवाह्न किया है कि वे नशे की लत से दूर रहें और खेल गतिविधियों में अपना समय व्यतीत करें जिस तरह आजकल का युवा नशे की लत में फंसकर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहें हैं इससे बचने के लिए युवाओं के पास एक ही विकल्प खेल गतिविधियों में शामिल होकर देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं ।

नवनिर्वाचित सदस्य राकेश कुमार पंचायत समिति का
चुनाव जीतने के बाद लोगों का धन्यवाद करने गांव-गांव जा रहे हैं इसी दौरान शिबदवाला में चल रही क्रिकेट ट्राफी में अपने विचार युवाओं से साझां किए