स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपमंडल आनी में नशा मुक्त भारत अभियान मुहिम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी आनी के कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
यह रूपरेखा नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवम् जिला प्रशासन कुल्लू दिशा निर्देश में की गई,जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जी.सी पाठक ने की, और इसमें विशेष तौर पर नशा मुक्त भारत अभियान खंड आनी के समन्वयक पवन सिंघानिया मौजूद रहे।
नशा मुक्त भारत अभियान मुहिम के प्रति विस्तृत चर्चा की गई और निर्णय लिया गया की आनी विकासखंड की सभी पंचायतों में युवा मंडल, एवं महिला मंडल, अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से हर पंचायत में रुस्तम सदस्यों को चुना जाएगा जिसमें वे समय-समय पर समाज में हो रहे नशे का व्यापार करने वालों की की सूचना पुलिस तक पहुंचाएंगे। जिससे समाज में जूझ रहे नशे से आदि लोगों पर एवं युवाओं पर कड़ी नजर रहेगी। और हर पंचायत में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिससे नशा मुक्त भारत अभियान मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे और नशा मुक्त समाज और देश का निर्माण होना संभव है।