कुनिहार(चन्द्र प्रकाश नेगी)
देवभूमि क्षत्रिय संघठन एवं स्वर्ण मोर्चा अपना महासम्मेलन करने का आह्वान कर दिया है । जो जिला सिरमौर के नाहन में दिनाकं 9 मई को आयोजित किया जायेगा । जिसमे प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को बतौर मुख्यतीथी आमंत्रित किया जायेगा ।
इतना ही नही संघठन द्वारा इसी दिन प्रदेश मुख्यमंत्री से स्वर्ण आयोग लागू करवाए जाने की पुरजोर मांग करेगा । यह बात जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में आयोजित प्रदेश स्तरीय देवभूमि क्षत्रिय संघठन एवं स्वर्ण मोर्चा की विशेष बैठक के दौरान संघठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि नाहन में आयोजित होने वाला स्वर्ण समाज का यह महासमाहरोह स्वर्ण समाज को नई दिशा देने वाला साबित होगा । उन्होंने कहा कि 9 मई को महराना प्रताप की जयंती के दौरान स्वर्ण समाज के इस महासम्मेलन का मुख्य उदेश्य स्वर्ण आयोग को लागू करवाना रहेगा । कुछ दिनों पूर्व भी प्रदेश मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी सभी मांगो से अवगत करवाया गया था । जिसमे स्वर्ण आयोग लागू करना मुख्य मांग रही थी । रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि 9 मई के इस महासम्मेलन को लेकर 16 मार्च को प्रदेश मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र दिया गया गया था । रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर से करीब एक लाख स्वर्ण समाज के लोगो को सभा स्थल तक लाये जाने का लक्ष्य रखा गया है । रुमित सिंह ठाकुफ ने कहा कि 9 मई के इस महासम्मेलन पर सम्पूर्ण देश नजरे गढाए हुवे है।