देश में बंटवारे जैसा माहौल पैदा कर रहे हैं दिल्ली दंगे: राणा
(नालागढ़ )ऋषभ शर्मा
विश्व हिंदू महासंघ के का. प्रदेश अध्यक्ष डीडी राणा ने एक विशेष बैठक नालागढ़ रेस्ट हाउस में लेते हुए कहा देश में हर रोज हिंदू शोभायात्रा ऊपर पथराव करके एक बार फिर देश को 1947 की तरफ धकेला जा रहा है यह सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है एक तरफ तो देश में रमजान पर रोजे खुलवाने के लिए मंदिरों के दरवाजे खोले जा रहे हैं दूसरी तरफ हिंदू त्योहारों पर पथराव करके यह आपसी फूट डाल रहे हैं
इससे यही साबित होता है है कि जहां हिंदू बहु संख्या है वहां मुस्लिम सुरक्षित है और जहां मुस्लिम बहु संख्या है वहां हिंदू असुरक्षित है सभी देशवासियों को आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए और जो भी दंगाई है उनको पहचान कर पुलिस के हवाले करना चाहिए और भारत सरकार का बुलडोजर वाला सिस्टम सबसे बढ़िया है ताकि कोई भी दंगाई देश का माहौल खराब ना कर सके चाहे वह किसी भी धर्म से हो देश और राष्ट्र पहले बाकी सब बाद में इस मौके पर विशेष तौर पर आतिश राजेव , राहुल वर्मा,बलविंदर पाल गुरदयाल धीमान, नंद लाल ठाकुर , बलविंदर पाल,सौरव सोढ़ी, निशांत शर्मा, राजीव शर्मा , राजेश परमार , धमिन्द्र धीमान सहित सदस्य मौजूद रहे !