राकेश राणा //बंगाणा
प्राथमिक शिक्षक संघ खंड जोल जिला ऊना का एक प्रतिनिधि मंडल खंड प्रधान महेश कुमार जिला महासचिव सतिन्दर मिन्हास और राज्य उपाध्यक्ष सुभाष सैनी के नेतृत्व में वीरवार को कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो जी से मिला जिसमें कलस्टर सिस्टम से छेड़छाड़ पर चर्चा हुई तथा ज्ञापन दिया।
विधायक ने कहा कि आपकी डिमांड को मैं मुख्यमंत्री के साथ डिसकस करूंगा प्रतिनिधि मंडल में पी टी एफ जोल महिला विंग की प्रधान संजू बाला ,शशि बाला ,किरण कुमारी, जिला प्रवक्ता विजय कुमार, सुभाष चंद, अजय ठाकुर, संदीप कुमार, हरीश कुमार ,रवि राहड़, अशोक कुमार, संजीव कुमार ,राजिंदर कुमार ,अरविंदर हीर ,मनोज कुमार ,पवन कुमार ,अनिल ठाकुर ,विजय कुमार आदि शामिल रहे।