
स्वतंत्र हिमाचल
(राम शहर )मुनीष शर्मा
नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य राहुल शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल रामशहर के सहायक अभियंता मुनीष ठाकुर से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने ईलाका रामशहर के विकास के लिए रामशहर – नालागढ़ रोड के काम व रामशहर में बनने वाले कॉलेज की बिल्डिंग, तहसील की बिल्डिंग ,चमदार रोड व अन्य सभी रोडो की दशा सुधारने के लिए विस्तरित चर्चा की तथा मुनीष ठाकुर का आभार प्रकट किया की उन्होंने एक छोटे से निवेदन पर तुरंत ही रामशहर- नालागढ़ रोड पर जे सी बी मशीन लगवा दी तथा और भी कई कामों के जल्दी ही टेंडर करवाने का आश्वासन दिया ।
रामशहर बाजार के रोड को जल्दी ही चोड़ा करके सफेद पट्टी लगवाई जाएगी व कॉलेज बिल्डिंग का भी जल्दी ही टेंडर कर दिया जाएगा । जिप सदस्य राहुल शर्मा ने आज कॉलेज भवन निर्माण की भूमिका निरीक्षण भी किया। प्रतिनिधिमंडल में युवा पूर्व प्रधान वीरेंद्र शर्मा, पूर्व उपप्रधान ठाकुर बाबूराम, पंचायत सदस्य राकेश शर्मा, समाजसेवी अशोक वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।