लक्ष्य स्कूल की दीपांजलि ने जेआरएफ नेट परीक्षा में 74 वां स्थान प्राप्त कर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल की ग्राम पंचायत डमैहर के गांव लादी की दीपांजलि शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर की जेआरएफ नैट परीक्षा में 99.72 नंबर व 74 वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है ! 21 वर्षीय दीपांजलि आजकल केंद्रीय विवि शाहपुर धर्मशाला से जीव विज्ञान में एमएससी कर रही है ! दीपांजलि की प्रांरंभिक शिक्षा प्राथमिक स्कूल लादी से हुई,इसके पश्चात दीपा ने राजकीय उच्च विद्यालय डमैहर से दसवीं तक शिक्षा ग्रहण की ! छात्रा ने बायोलाॅजी विषय में लक्ष्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल अर्की से जमा दो की परीक्षा पास की !
जमा दो के बाद दीपांजलि ने राजकीय महाविद्यालय अर्की से विज्ञान स्नातक पास किया ! इसके पास उसने केंद्रीय विवि शाहपुर कांगड़ा में एमएससी जीव विज्ञान में दाखिला लिया ! छात्रा के पिता चंद्रशेखर शर्मा हिमाचल गृह रक्षा विभाग अर्की में कंपनी कमांडर के पद पर कार्यरत हैं ! जबकि माता आशा शर्मा गृहिणी हैं !
दीपांजलि की बहन इगनू से एमकाॅम कर रहीं है जबकि भाई राजकीय महाविद्यालय अर्की में बीए द्धितीय वर्ष का छात्र है ! उनकी इस उपलब्धि पर लक्ष्य पब्लिक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता,राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. सुनील चैहान,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष रोशन लाल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगो ने उन्हें व उनके माता पिता को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है !