डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल लठियाणी का परिणाम रहा शत प्रतिशत
(बंगाणा)राकेश राणा
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल लठियाणी में कक्षा तीसरी से लेकर नवमी तक का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र ए ग्रेड लेकर उत्तीर्ण हुए। कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर अनवी शर्मा व विजेंद्र गर्ग व दूसरे स्थान पर आरूही चौहान , तीसरे स्थान पर निवृत्ति शर्मा रहे। कक्षा पांचवी से ध्रुव शर्मा प्रथम ,स्वास्तिक द्वितीय व काव्यांस व यशवी तीसरे स्थान पर रहे।कक्षा छठी में प्रथम स्थान पर ,हितेश पंडित द्वितीय स्थान पर तृषा व तृतीय स्थान पर आरुषि रही।
कक्षा सातवीं में पहले स्थान पर शुभम कुमार ,दूसरे स्थान पर प्रियांशी कौंडल व तीसरे स्थान पर रुपासी रही। कक्षा आठवीं में पहले स्थान पर अनुष्का शर्मा ,दूसरे स्थान पर अनामिका कालिया व तीसरा स्थान आयुष ठाकुर ने प्राप्त किया। कक्षा नवमी में प्रथम स्थान पर हर्षिता शर्मा ,दूसरे स्थान पर खुशी व तीसरा स्थान अंचल शर्मा ने प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री नसीब ठाकुर जी ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के अब्बल प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनको शाबाशी दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने बताया कि आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी अगली कक्षाओं का संचालन समय से शुरू किया जा सके।