(ऊना )ललित ठाकुर
ऊना में सदर थाना के मुख्यालय के साथ लगते एक गांव की स्कूली छात्रा पिछले 3 दिनों से लापता है। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में पिता ने ऊना शहर के एक युवक पर उनकी बेटी को भगाने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी 11 फरवरी को स्कूल गई थी, लेकिन आज 3 दिन हो गए पर अभी तक वापस नहीं आई है। काफी जगह तलाश के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊना शहर का एक युवक बेटी को भगा ले गया।
एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आगामी जांच जारी है