सचेत संस्था और सपॉर्ट्स एवं कल्चरल क्लब ने आनी में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में 87 यूनिट खून हुआ इकट्ठा
हिमाचल
(आनी)विनय गोस्वामी
उपमण्डल मुख्यालय आनी में बुधवार को स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब आनी द्वारा सचेत संस्था के सहयोग एवं मार्गदर्शन में सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सपॉर्ट्स एवं कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में 87 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम ने सेवाएं दीं। आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम में डॉ पायल, चीफ लैब टेक्नीशियन राम सिंह ठाकुर , नवीन सूद , रूप लाल शर्मा, दिवाकर, प्रकाश आदि मौजूद थे।
सपॉर्ट्स एव कल्चरल क्लब आनी के मुख्य संयोजक विपिन ठाकुर और सचेत संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता पिछले 3 दशकों से आयोजित की जा रही है।
जबकि सपॉर्ट्स एव कल्चरल क्लब समय समय पर सामाजिक उत्थान के विभिन्न कार्यों में हमेशा बढ़चढ़कर भाग लेती है।
जबकि पिछले वर्ष से सपॉर्ट्स एवं कल्चरल क्लब ने सचेत संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करवाने का निर्णय लिया है।
ताकि आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक में प्रदेश भर के मरीजों को लगातार पड़ रही खून की जरूरत को पूरा करने में हम सब मिलकर योगदान दे सकें।