दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या सेंटर नालागढ़ में साईकिल रैली का आयोजन
(बीबीएन)अजय रतन
नालागढ़ में वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या सेंटर नालागढ़ में साईकिल रैली का आयोजन किया गया! रैली का प्रारम्भ एस. डी.एम. नालागढ़ महेन्दर पाल गुर्जर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया!रैली का उद्देश्य लोगो को पोषण के महत्व और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था!रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शुरू हुई और नालागढ़ बाजार से होते हुए लार्ड महावीरा अस्पताल पर पहुँच कर समापत हुई!जहाँ पर लार्ड महावीरा संस्था के अध्यक्ष डॉ अजित पाल जैन और एम.डी. डॉ गगन जैन द्वारा विद्यार्थियों के लिए जलपान का प्रबंध किया गया!इस मोके पर डी. डी. यू. जी. के. वाई. की सी. ई. ओ. दीपिका जैन, स्टेट हेड अजय कुमार और अन्य स्टॉफ मेंबर्स मोज़ूद रहे!