चौंतड़ा स्कूल में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण
जिला परिषद् व पंचायत समिति की मतगणना 22 जनवरी को
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
आगामी 17, 19 व 21 जनवरी को होने जा रहे जिला परिषद् व पंचायत समिति वार्डों के चुनाव के मतों की गिनती 22 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में की जाएगी। मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला परिषद व पंचायत समिति की मत पेटियों को चौंतड़ा स्कूल में स्थापित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।
स्थापित स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का आज रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तहसीलदार जोगिन्दर नगर बीएस ठाकुर, बीडीओ विवेक चौहान सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया
इस दौरान मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने तथा मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली तमाम प्रक्रिया तथा आवश्यक प्रबंधों बारे विस्तृत चर्चा की। साथ ही बताया कि मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखने तथा मतगणना को लेकर सभी आवश्यक प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
इस मौके पर तहसीलदार बीएस ठाकुर, बीडीओ विवेक चौहान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।