पार्षद साहिल गुप्ता ने सरपँच, पंचो के साथ मिलकर तहसीलदार और बी.एम.ओ के साथ की मुलाकात
(जम्मू कश्मीर)नरेश जमवाल
भाजपा के युवा नेता और म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता ने आज बिन-बिन पंचायत के सरपँच, पंचो के साथ मिलकर तहसीलदार, बी.एम.ओ के साथ मुलाकात की |
सहिल गुप्ता ने उन्हें बताया कि आयुष्मान योजना हेल्थ केअर स्कीम में गाँव के काफी ज़रूरतमंद लोगो के नाम आ गए हैं , लेकिन कुछ लोगों के नाम आना रह गए हैं, जिससे लोगों में काफी निराशा है, तहसीलदार बिशनाह सोहन लाल राणा ने बताया कि नए नामो की सूची को मैन्युअल अपडेट करने का आर्डर अभी नही है और इस बारे में पूरी जानकारी डीसी कार्यालय से ही मिलेगी, वे पूरी जानकारी हासिल करके उन्हें बता देंगे |
पार्षद साहिल गुप्ता ने बताया कि पिछले साल किसानों की फसल का जो नुकसान हुआ था उसका मुआवजा सिर्फ कुछ लोगों को मिला था जबकि बड़े सारे लोगों को मुहावजा नही मिला है, साहिल गुप्ता ने उन्हें जल्द से जल्द मुहावजा दिलवाने की अपील की |
साहिल गुप्ता के साथ सरपँच कैलाश जी पंचायत चोरली से, सरपँच बविशन सिंह पंचायत मजुआ, नायब सरपँच जगदेव सिंह पंचायत सिकंदरपुर, पंच रवि कुमार शाहपुर, पंच सुरेश कुमार बन्दराली, पंच बुशन कुमार नंदरोल, पंच अशवनी कुमार कोठे सैनी, पंच तरसेम लाल हासले चक, पंच सरबजीत सिंह साबू तकार सरोर, पंच अजय कुमार मुरारे चक, पंच लवली सुल्तानपुर, पंच शीतल सुल्तानपुर, रवि कुमार सैडगढ़ सोशल एक्टिविस्ट, राज कुमार गुप्ता और अन्य सदस्य शामिल थे |