एनएच सब डिवीजन बंजार क़ो एनएच डिवीजन रामपुर में लाने के लिए पार्षद जीवन ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश क़ी प्रमुख अभियंता अर्चना ठाकुर का जताया आभार
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 में जलोड़ी दर्रे पर जैसे ही बर्फ़ गिरती है तो पूरा बाह्य सिराज का संपर्क जिला मुख्यालय से कट जाता है जिससे लोगों क़ो वाया रोहांड़ा,शिमला या धामी सफ़र कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ता है। आनी से जलोड़ीपास तो खुल जाता है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत शोझा से जलोड़ी पास तक़ क़ी रहती है जिसे खोलने में बहुत समय लग जाता है।
लझेरी बार्ड से पार्षद जीवन ठाकुर ने लोगों क़ी इस समस्या क़ो लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश क़ी प्रमुख अभियंता अर्चना ठाकुर के समक्ष रखा जिस पर प्रमुख अभियंता अर्चना ठाकुर ने एनएच सव डिवीजन बंजार क़ो एनएच डिवीजन रामपुर के अधीन लाया जिसके लिए पार्षद जीवन ठाकुर ने लोकनिर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश क़ी प्रमुख अभियंता अर्चना ठाकुर व मुख्य अभियंता क़ा आभार व्यक्त किया है। पार्षद जीवन ठाकुर ने बताया क़ि अब राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 के कार्य में गति लाने और सर्दियों व बरसात में लोगों क़ो होने वाली समस्याओं क़ो आनी तथा बंजार उपमंडल अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी समन्वय से दूर करने में सहायता मिलेगी।