
( पठानकोट )सूरज सैनी
विधानसभा हलका पठानकोट में विधायक अमित विज की ओर से विकास कार्य करवाए जा रहे है उसके तहत आज नगर निगम पठानकोट के वार्ड नंबर 24 के कारपोरेटर विजय भगत की ओर से स्मार्ट सरकारी हाई स्कूल सैली कुलिया में स्कूल के मुख्याध्यापक राहुल गुप्ता की देख रेख में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान साढ़े सात लाख रुपये की लागत से बनने वाले कमरे की कार्य की शुरुआत की गई इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के पूर्व चेयरमैन नरेश कुमार पिंकी विशेष तौर पर उपस्थित हुए बातचीत करते हुए कारपोरेटर विजय भगत ने कहा पठानकोट हलके में विधायक अमित विज की ओर से जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं
उसके तहत स्मार्ट सरकारी हाई स्कूल सैली कुलिया में एक नया कमरा बनाने का काम शुरू किया गया है उन्होंने कहा कि पूरे हल्के के अंदर विधायक अमित विज की ओर से लोगों की सुविधाओ को मुख्य रखते हुए विकास कार्य जारी है और स्कूल को भी भविष्य में यदि कोई किसी और तरह की ज़रूरत होगी तो उसको भी विधायक अमित विज की ओर से जल्दी पूरा किया जाएगा इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक राहुल गुप्ता ने स्कूल में बनने जा रहे नए कमरे के लिए विधायक अमित विज और कॉरपोरेटर विजय भगत का धन्यवाद भी किया इस अवसर पर मैडम नीलम गोयल हरसिमरनजीत सिंह सुशील कुमार संजीव भार्गव कमलजीत कौर कंचन गुप्ता रजनी गुप्ता अनुराधा चोपड़ा रजनी शर्मा गीता देवी वंदना शर्मा पूनम शर्मा रीना देवी रेनुका शर्मा सुभाष कुमार राजेश कुमार सोहन लाल आदि उपस्थित थे