कुल्थी में नरेली खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा: काकू
(कांगड़ा)मनोज कुमार
गांव कुल्थी में ठाकुर जयराम सरकार ने नरेली खड्ड पर पुल बनाने के लिए 2.50 करोड़ रुपए जय राम सरकार द्वारा दिए गए। पुल जल्द बनकर तैयार हो जाएगा ।गांव कुल्थी को पुल बन जाने पर गांव बलोल से जोड़ा जाएगा। जिससे 20000 जनता को फायदा पहुंचेगा। 15 गांव की सड़क दूरी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी। पिछले 5 साल में कांगड़ा की जनता से अन्याय हुआ मुख्यमंत्री जल्द सड़क व पुल पूरा होने पर उद्घाटन करेंगे ।
यह बता पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने चलो गांव की ओर ग्रामवासी मिलन कार्यक्रम के तहत कहीं । पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत संपर्क व सम्बोधन किया। इस कार्यक्रम में कुल्थी गांव की प्रधान ममता भंडारी,पूर्व प्रधान जसवंत सिंह भंडारी उप प्रधान रामकृष्ण लालू, वार्ड पंचों व समाजसेवी सुनील भाटिया व ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।