कुल्लू
जिला परिषद लझेरी वार्ड के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप कटोच ने घर घर मांगे वोट

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जैसे जैसे चुनाव क़ी तिथियां नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे गाँव के गलियारों में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं,और प्रत्याशियों ने भी मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं।
इसी क़डी में रविवार को लझेरी वार्ड से जिला परिषद के लिए कॉंग्रेस समर्थित प्रत्याशी प्रताप कटोच ने अपने समर्थकों के साथ पोस्टर अभियान भी चलाया व ग्राम पंचायत खणी के शगागी,खुन्न,रेहढ़,मथारला बाली व ग्राम पंचायत बटाला के जड़ार,चौकी बांदल,दबेड,बथेड, कटोली, पावी, सुजवी,कंडुगाड में वोट मांगे ।