
(अम्ब) अविनाश
ब्लॉक कांग्रेस चिंतपूर्णी यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर शमशेर अली को कांग्रेस व सेवादल की यंग ब्रिगेड सहित कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया।
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मास्टर प्रीतम जम्बाल, अधिवक्ता विकास कश्यप, प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सेल के पूर्व प्रदेश सदस्य नरेश बरौटिया, यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव संदीप कुमार, सहसचिव सीता राम तलवाल, सहसचिव सुरिंद्र बैंस चरुडू, गुलशेर मुहम्मद बांटू, राकेश सोनी, शाहरुख खान, सलमान खान करण शर्मा, काशव व असलम ने बधाई देते हुए कहा कि शमशेर अली का यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बनने में चिंतपूर्णी के युवाओं में नै उर्जा का संचार हुआ है।
इससे पार्टी के साथ-साथ युवा शक्ति को ओर भी मजबूती मिलेगी। उधर, नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष शमशेर अली ने कहा कि चिंतपूर्णी के युवाओं जिसे तरह से उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए उनका साथ दिया है, वह इस साथ के लिए सदा उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी के साथ जोड़कर पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे।