इंदिरा गाँधी खेल मैदान की हालत दयनीय : तिलक राज

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा मंच के संयोजक तिलक राज ने वर्तमान व पूर्व विधायक पर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए, तिलक राज ने कहा कि वर्तमान विधायक होली चंबा रोड, खीरगंगा घाट और ततवानी को और बैजनाथ नगर पंचायत से ग्रामीण क्षेत्रों को बाहर करने को अपनी प्राथमिकता जो 3 वर्ष में पूरी नहीं हुई उसको बैजनाथ का विकास मानते हैं जिसके लिए 3 वर्ष बीत जाने पर भी कार्यों की प्रगति शून्य है और अपनी शून्यता को बैजनाथ का विकास मानते हैं
दूसरी तरफ पूर्व विधायक डीपीआर को तैयार करना और सड़कों के कुछ एक उद्घाटन करवाना अपनी प्राथमिकता मानते हैं बिना शिक्षकों के कॉलेज को खुलवाना और लोगों के लिए आए दिन मुसीबत का कारण बनी बैजनाथ नगर पंचायत का गठन करवाना अपनी प्राथमिकता मानते हैं दोनों विधायकों ने पिछले 8 वर्षों में लोगों को जमकर अंधेरे में रखा और अपने करीबियों को ठेकेदार बनाया और अभी भी दोनों की मिलीभगत से ठेकेदारी प्रथा चरम सीमा पर और विकास की गति शून्य है बैजनाथ और चड़ियार हॉस्पिटल में कोई सुविधा नहीं है जिस प्रकार से कागजों में दिखाई जाती है
स्वास्थ्य का बुरा हाल है सड़कों की दुर्दशा है बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसके बारे में कोई बात नहीं करता युवा शक्ति एकमात्र इंदिरा गांधी स्टेडियम को बढ़ावा देने के लिए कई बार गुहार लगा चुकी परंतु पूर्व व वर्तमान दोनों विधायक उसका विकास करवाने में असमर्थ रहे तिलक राज ने कहा कि बेरोजगारी स्वास्थ्य सड़क सिंचाई की व्यवस्था पीने की पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था अच्छे शिक्षण संस्थान इन चीजों में भी हम यदि प्रदेश में अंतिम पंक्ति में खड़े हो तो हम विकास का राग अलापने का जो हास्य जनक कार्य कर रहे हैं वह जनता से छुपा नहीं है जनता जान गई है कि दोनों वर्तमान व पूर्व विधायक एक दूसरे पर जब इलेक्शन सामने दिखने लगते है तो इस प्रकार के अलाप अलाप्ते हैं और जनता को गुमराह करते हैं युवा शक्ति मातृशक्ति और बुद्धिजीवी वर्ग सब जागृत है और इनकी चालों को भलीभांति जान चुके हैं।