कर्नल ने किया सीसे पौंटा में एक करोड़ से निर्मित होने वाली साइंस लैब का शिलान्यास
(सरकाघाट)रितेश चौहान
सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर ने रा.व. मा. पा पौन्टा में 1 करोड़ 2 लाख रुपये से निर्मित होने वाली विज्ञान प्रयोग शाला के कार्य का शुभारम्भ किया। कर्नल ने कहा कि पौन्टा स्कूल को उत्कृष्ट स्कूल का दर्जा प्राप्त है यहां पर डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से शानदार स्कूल का भवन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक तैनात है उन्होंने अविभावको से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में अपने बच्चों को अधिक पढ़ाई करने पर जोर दें।
विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों को पांच हजार रुपये दिए। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष निशा ठाकुर, महामन्त्री रामलाल कौशल, स्कूल प्रधानाचार्य सकुन्तला ठाकुर ,एस. एम.सी प्रधान नरेश शर्मा गोगी, प्रधान ग्राम पंचायत पौन्टा सीमादेवी, प्रधान ग्रा.प. थाना नीरजशर्मा ,बूथ अध्यक्ष रूपलाल, अमर सिंह, नरेश कुमार के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।