चंदेश बाजार में चलाया सफाई अभियान
(सरकाघाट)रितेश चौहान
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गाहर के चंदेश बाजार में स्थानीय प्रधान सुशीला देवी की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रत्येक घर से लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l लोगों ने चंदेश बाजार में जगह-जगह फैला कचरा बाहर निकाला l प्रधान सुशीला देवी ने लोगों से चंदेश बाजार में कचरा इधर-उधर न फेंकने व बाजार को साफ सुथरा रखने की अपील की l साथ ही उपस्थित लोगों को बाज़ार और पंचायत को साफसुथरा रखने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संकल्प युवक मंडल छोटा समाहल के समन्वयक राजबीर परमार ने ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला देवी की इस तरह के अभियान चलाने के लिए सराहना की व ग्राम पंचायत गाहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग व प्रयास करने की अपील की l
इस सफाई अभियान में संकल्प युवक मंडल समन्वयक राजबीर परमार, कोषाध्यक्ष अंकज चंदेल, बीडीसी मेंबर सुनीता देवी, वार्ड मेंबर छोटा समाहल सरिता देवी, वार्ड मेंबर बड़ा समाहल सुरिंद्रा देवी, निरंकारी मंडल चंदेश के मुखी महात्मा गरीबदास, मनोहर लाल, विनोद कुमार, कमलेश कुमार, काकू, ओंकार, सोनू व चंदेश में मौजूद लोगों ने भी अपनी भागीदारी निभाई l