मंडी
ऐसे व्यक्ति को चुनें जो अपनी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में प्रयासरत हों : प्रकाश राणा
स्वतंत्र हिमाचल
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
शनिवार को जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने लडभड़ोल में एक जनसभा आयोजन किया उन्होने जनता को संदेश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में एक सच्चे, शिक्षित, एवं ईमानदार व्यक्ति को चुने एक ऐसा व्यक्ति चुने जो पंचायत के सभी लोगों को सुने और अपनी पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए प्रयासरत रहे
हमें एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना है जो जनता के हित की बात करता हो इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा ने कहा की जितने भी उम्मीदवारों ने पंचायत चुनावों में दावेदारी पेश की है सभी उम्मीदवार अपने ही हैं। उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता पंचायत चुनावों के मध्य आपसी भाईचारे को भी बनाकर रखें