ऊना जिला में 15 हजार क्विंटल गेंहू का प्रमाणित बीज किया जा रहा वितरित : अतुल डोगरा

स्वतंत्र हिमाचल
(ऊना)ललित ठाकुर
कृषि विभाग, ऊना के सौजन्य से जिला किसानों को इस वर्ष 15 हज़ार क्विंटल गेंहू के प्रमाणित बीज़ वितरित किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए कृषि उप निदेशक, ऊना डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि इस वर्ष ऊना जिला में 28 हज़ार 505 हेक्टेयर क्षेत्र के लिये 64 हज़ार 868 मीट्रिक टन गेंहू का अनुमान लगाया गया है।
कृषि उप निदेशक ने बताया कि गेंहू के बीज की बिक्री दर 3200 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जिसके लिये किसान को गेंहू की समस्त किस्मों के बीज के लिये 1500 रूपये प्रति क्विंटल अनुदान प्रदान किया जाएगा। यह अनुदान राज्य योजना, बीज और रोपण सामग्री उप मिशन (बीज गांव) व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत दिया जाएगा। जबकि 1700 प्रति क्विंटल रूपये कृषकों से उनके हिस्से के तौर पर एकत्रित किये जाएगें। उन्होंने बताया कि गेंहू के 40 किलो बीज का बैग 680 रूपये प्रति बैग अनुदान में प्रदान किया जाएगा। जिसमें बीज की एचडी-3086, डब्लयूएच-1105, उन्नत-550, डीबीडब्लयू-88, उन्नत-725, उन्नत-343, उन्नत-550, एचपीडब्लयू-3086, एचपीडब्लयू-349, एचपीडब्लयू-249, एचपीडब्लयू-368, एचपीडब्लयू-360 व डीबीडब्लयू-88 की किस्में उपलब्ध रहेंगी।
डॉ अतुल डोगरा ने बताया कि किसानों को गेंहू बीज के प्रति बैग के साथ माईक्रोन्यूट्रिएंट मल्टीप्लेक्स और जिंक सल्फेट दिया जाएगा। जिसमें माईक्रोन्यूट्रिएंट मल्टीप्लेक्स प्रति किलो 56.5 रूपये और जिंक सल्फेट प्रति 5 किलो 111 रूपये अनुदान (सबसिडी)में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषक एक किलो प्रति कनाल की दर से बीज क्रय करने हेतु जिला के सभी विकास खंडों में कार्य कर रहे विक्रय केंद्रों में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि किसान बीज़ों के किस्सों की विस्तृत जानकारी के लिये उप निदेशक कृषि के 94184-79862 तथा जिला कृषि अधिकारी ऊना 01975-226101 पर संपर्क कर सकते हैं।