झंडा रस्म के साथ चंडी दरबार कांगड़ा मे वार्षिक उत्सव मनाया
(कांगड़ा)मनोज कुमार
देवी देवताओं की भूमि कहे जाने वाले हिमाचल में कई प्रसिद्ध शक्तिपीठ व मन्दिर है वहीं कांगड़ा मे एक भक्त के घर मे साक्षात मां चंडी के रुप में विराजी है माता। जहां हर वर्ष की भांति इस बार भी मां चंडी दरबार कांगड़ा मे वार्षिक उत्सव कोरोना नियमों को ध्यान में रख कर बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। दरबार को रंग बिरंगी लाईटो व फूलों से सजाया गया हैं। रविवार को झंडा रस्म के साथ भंडारा भी लगाया गया । बता दें कि यह दरबार निजी घर में है तथा इस दरबार को पासू माता जी का आशीर्वाद है।
वैसे तो यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, मंगलवार व रविवार को यहां विशेष गद्दी लगाई जाती है व विशेष पुजा अर्चना की जाती है चंडी के भक्तों का मानना है कि मां चंडी के दरबार में सच्चे दिल से मांगी हर मुराद पूरी होती है और यहां से कोई खाली हाथ वापस नहीं जाता। आयोजनकर्ता ने बताया कि मां चंडी के दरबार में उत्सव मे स्थानीय बाहरी राज्यों के श्रद्धालु आते है लेकिन बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओ को इस बार आने के लिए मना किया गया है। माता का जागरण नही किया गया , भक्तो द्वारा ही मां के भजनों से मां का गुणगान किया गया ।11 वा वार्षिक भंडारा मां की कृपा से सफ़ल रहा।