स्व सांसद राम स्वरूप शर्मा की आत्महत्या की हो सीबीआई जांच : मनोज ठाकुर
(जोगिंदरनगर)क्रांति सूद
कांग्रेस लोकसभा सचिव मनोज ठाकुर ने जारी ब्यान में कहा कि ये बहुत ही दुःख की बात है कि हमारे मण्डी के सांसद स्व राम स्वरूप शर्मा ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली,जबकी इस बारे कोई सोच भी नही सकता था की वो कभी सुसाइड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे भी उनको बहुत नज़दीक से जानते थे और ये जानते थे कि वो इस प्रकार से कोई भी गलत कदम नहीं उठा सकते थे।
फिर क्या वजह रही की उनको ऐसा क़दम उठाना पड़ा। मनोज ठाकुर ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मामले की CBI से जांच करवाई जाए। से। उन्होंने कहा कि ये देखने में आ रहा है की उनकी मौत से किसी को कोई फ़र्क़ नही पड़ रहा है। इस बारे ना तो दिल्ली में कोई चर्चा हो रही है ओर ना हिमाचल में ,जबकी दोनो जगह भाजपा सरकार है। फिर इतनी अनदेखी क्यों।
उन्होंने कहा कि की कोंग्रेस के यूवा नेता ओर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पहले ही उनकी मौत की CBI से जाँच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा की भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे व उनकी संवेदना हमेशा उनके परिवार के साथ रहेगी।