जोगिंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार,चालक फॉरेस्ट गार्ड टांडा रेफर
(जोगिंदरनगर)क्रान्ति सूद
शुक्रवार को जोगिंदरनगर में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया। घर से ड्यूटी जा रही फॉरेस्ट गार्ड दीपिका पुत्री राजमल राणा गांव ग्युहणी की रहने वाली की गाड़ी ठाणागढ़ के पास गहरी खाई में गिर गई। जिससे दीपिका को सिर में चोट आने की वजह से जोगिंद्रनगर अस्पताल के डाक्टरों ने उपचार के बाद टांडा मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना स्थल से 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाई दीपिका की हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर किया गया है। गाड़ी गहरी खाई में लुडकने के बाद दीपिका को स्थानीय युवकों ने सड़क तक पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में डीएफओ भी पहुंचे। युवकों में सुनील, मुनीश, किरनू राणा व पंकज राणा ने हिम्मत दिखाई। दीपिका के माता-पिता शिमला में पुलिस में कार्यरत हैं।