लाहौल स्पीति
होम स्टे पंजीकरण के लिए 17 तथा 18 फ़रवरी को केलांग में लगाया जाएगा शिविर
स्वतंत्र हिमाचल
(लाहौल-स्पीति )तन्जिन वंगज्ञाल
17,18 फ़रवरी को केलांग में होम स्टे पंजीकरण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें सिंगल विंडो क्लीयरेंस से होम स्टे का पंजीकरण किया जाएगा! जिला उपायुक्त पंकज राय ने रविवार को शांशा मेंं आयोजित स्नो फेस्टिवल के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अपने घर में होम स्टे शुरू करना चाहते हैं
वे अपने घर, एक कमरे व टायलेट के एक तस्वीर लेकर अधिक से अधिक संख्या में इस केम्प में आएं। उन्होंने कहा कि स्नो फ़ेस्टिवल देशभर में एक ऐसा उत्सव है जहां कला -संस्कृति, के साथ पर्यटन विकास का भी आधार तैयार हो रहा है।