सरकाघाट – संधोल – सुजानपुर रूट पर एक बार फिर शुरू हूई बस सेवा..
स्वतंत्र हिमाचल
(संधोल) अनिल
कोरोना काल में बन्द हुई बसें सरकार द्वारा धीरे धीरे चलाना शुरु कर दी है इसी कड़ी में सरकाघाट सुजानपुर रूट पर चलने वाली बस सेवा भी निगम ने शुक्रवार से शुरु कर दी है ।
यह बस पहले संधोल तक ही आती थी इसे अब सुजानपुर तक शुरु कर दिया है यह बस सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर सुजानपुर से संधोल के लिए चलेगी ओर शाम को 5 बजे संधोल से सुजानपुर के लिए चलेगी।इस बस के शुरु होने से ड्यूटी ओर दिहाड़ी पर जाने वाले मजदूरों के साथ साथ स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों लिए समय पर गंतव्य तक पहुँचने मे मदद करेगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकारघाट नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में निगम के सभी रूट बंद थे जिसके बाद अब स्थिति सामान्य होने पर सभी रूटों पर बस संचालन शुरू किया जा रहा है इसी कड़ी में लंबे समय से बंद सरकाघाट सुजानपुर रूट पर दोबारा बस सुविधा बहाल कर दी गई है।