ब्लड डोनर्स टाइगर कल्ब ने किया रक्तदान कैम्प का आयोजन
युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया रक्तदान कैम्प में हिस्सा
(इंदौरा)अजय शर्मा
मंड के युवा नेता सिद्धान्त मन्हास शानू की युवा टीम द्वारा ब्लड डोनर्स टाइगर क्लब इन्दौरा के सौजन्य से रविबार को बसन्तपुर स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
क्षेत्र के युवायों और बुजुर्गो के सहयोग से आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में सिविल हॉस्पिटल पठानकोट से डॉक्टर माधवी सीनियर मेडिकल लैब टेकनिशिअन राजविंदर कौर सहित राहुल करण सुनीता गगन हैप्पी रजनीश प्रदीप राजिंदर के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम ने रक्त लेने में अपनी भूमिका निभाई बहीं ब्लॉक इन्दौरा के जिला परिषद सदस्य परवीन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
उनके साथ अभिजीत पठानिया रजनीश सिंह निशा कटोच विककी डोगरा अनुज कटोच लक्ष्मण दास के आगवन पर भव्य स्वागत किया गया । युवायों द्वारा स्वेच्छा से खूनदान किया गया जिनको आयोजकों द्वारा दूध फल जूस दिया गया । सिद्धान्त मन्हास शानू ने अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों द्वारा हाजिरी लगाने और इस नेक कार्य को सफल बनाने में मेडिकल टीम का , आये हुए गणमान्य व्यक्तियों का , तहेदिल से धन्यबाद किया ।