अम्ब
डगोंह खास में रक्त दान शिविर का आयोजन
(अंब) अविनाश
जनहित में कार्य कर रही संस्था टाईडी एण्ड सोबर टुमारौ फाउंडेशन (कुनेरन ) ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया | संस्था के संस्थापक सुरेश भारद्वाज ने बताया की यह रक्त दान शिविर तहसील घनारी के अंतर्गत गाँव डंगोह खास के हिमलैंड स्कूल में लगाया गया
इस शिविर में लगभग 20 यूनिट के करीब रक्त इकट्ठा किया गया हमारी संस्था का मुख्या उदेशय लोगों के अंदर से डर व भ्रांतियां निकालना है जो रक्त दान को लेकर हैं हमारे क्षेत्र में कोई ब्लड बैंक नहीँ है जिसके लिए सरकार से हम माँग करते रहते हैं | इस मौके पर अजय कुमार संजीव कुमार गोल्डी शिवकुमार रकेश कुमार प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे