ब्लड डोनर संस्था द्वारा सरकाघाट में 34 वाँ शिविर आयोजित
42 युवाओं नें किया रक्तदान
(सरकाघाट)रितेश चौहान
हिमालयन ब्लड डोनर संस्था एवं जीव मात्र कल्याण परिवार द्वारा सिविल अस्पताल सरकाघाट में 34 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इस सिविर का शुभारम्भ सेवा संकल्प समिति के महासचिव चंद्रमणी ने किया
जबकि बतौर मुख्यअतिथि नागरिक अस्पताल प्रभारी डॉक्टर देश राज शर्मा ने भाग लिया l इस शिविर में स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मंडी अस्पलाल से आई ब्लड बैंक की टीम को 42 यूनिट रक्त
दान किया।

रक्तदान शिविर के आयोजक और प्रसिद्ध रक्तदानी रणबीर सिंह और महेंद्र सिंह गुलेरिया ने नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों और पेरामेडिकल स्टाफ़ के साथ साथ मडीं से आई टीम व रक्त दान करने आए रक्तदाताओं का अभार प्रक्ट किया और कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़ कर कोई दान नही हो सकता है l उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बच सकती है l और रक्तदान करने से कोई नुक़सान भी नहीं होता है वल्कि लाभ होता है l मुख्यतिथि चंद्रमणी वर्मा और डॉक्टर ड़ीआर शर्मा ने भी रक्तादाताओं का अभार प्रकट किया l