कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण को लेकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

(लड़भडोल)लक्की शर्मा
कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण एवं आगामी ड्राई सैशन को लेकर आज एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिविल अस्पताल लडभड़ोल के चिकित्सक डॉ. रोहित चौहान ने कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण एवं 11 जनवरी को होने जा रहे ड्राई सैशन को लेकर विस्तृत जानकारी रखी। बैठक में ब्लॉक टास्क फोर्स के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आज गठित ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सिविल अस्पताल लडभड़ोल के चिकित्सक डॉ. रोहित चौहान ने कोविड-19 वैक्सीन एवं ड्राई सैशन को लेकर जानकारी को विस्तृत तौर पर साझा किया।
उन्होने बताया कि लडभड़ोल चिकित्सा खंड के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण को लेकर 9 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें प्रत्येक टीम में पांच सदस्य शामिल रहेंगे। उन्होने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण चार चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी फ्रंट लाइन वर्कर्ज को यह टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण में पुलिस एवं प्रशासन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। तीसरे चरण में वृद्धजनों को यह टीका लगाया जाएगा जबकि अंतिम व चौथे चरण में यह टीका आम जनमानस को उपलब्ध होगा।
उन्होने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण को लेकर सरकार ने कोविड नाम से पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल में जारी सूची अनुसार की लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सभी संबंधित विभागों से अपना-अपना रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आहवान किया ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
बैठक में बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान, बीडीओ पधर विद्या देवी, उपमंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. देश राज वर्मा, एसएचओ संदीप शर्मा, सीडीपीओ पूर्ण चंद, डॉ. दीक्षा ठाकुर, अड्डा प्रभारी रमेश चंद, मीरा ठाकुर, नरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।