Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाविश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर खंण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर खंण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर आयोजित

बंगाणा /राकेश राणा 

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर दिनांक 27.06.2023 को खंण्ड स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली तहसील बंगाणा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता  देवेन्द्र चौहान प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली के द्वारा की गई । जिसमें डॉ पारूल ठाकुर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर मैदान ने अपने संम्बोधन में समस्त प्रतिभागियों को अवगत करवाया कि महिलाओं के जीवन में मासिक धर्म उनकी प्रकृति से जुड़ी प्रक्रिया है। हर साल 28 मई को पूरी दुनिया में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत साल 2014 में जर्मन एनजीओ वॉश यूनाइटेड ने की थी।

इसको मनाने के पीछे का उददेश्य लड़कियों / महिलाओं को पीरियडस के उन पांच दिनों में स्वच्छता और सुरक्षा के लिए जागरूक करना है। आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आतें हैं और इसका पीरियड पांच दिनों का होता है। इसी कारण इस खाश दिवस को मनाने के लिए पांचवे महीने मई की 28 तारीख चुनी गई। उनके द्वारा समस्त प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए ।
बहीं पर डॉ चेतन मोदगिल चिकित्सा अधिकारी बंगाणा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा अपने संबोधन में समस्त प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि इस दिवस को मनाने का विशेष महत्व है।
पहले के समय में इस विषय पर कोई खुलकर बात नहीं करता था। ऐसे में वे इसके लिए मानसिक रूप से पहले से तैयार नहीं होती थीं इस वजह से वे न तो इसके प्रति जागरूक होती थीं और न ही इससे होने वाली बीमारियों के बारे में ही जानती थी।.ऐसे में इस दिवस के बहाने लोगों को इस ओर जागरूक किया

 

प्रबन्धन समितियों, सरकारी विभागों सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र को समावेशी भागेदारी आपेक्षित है

1 उन्होंने पोषण के उपर जोर देते हुए बच्चों को समझाया कि अगर हमारा खान-पान सही रहेगा तो बच्चों में एनीमिया की कमी
दूर होगी 1 तदोपरांत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 10 बच्चों ने भाग लिया 1 प्रशनोतरी प्रतियोगिता में समीक्षा कक्षा
11 वीं प्रथम, शिल्पा कलशी कक्षा 10 वीं द्वितीय, पलक कक्षा 9वीं तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन / लेखन प्रतियोगिता में इशा ठाकुर कक्षा 10वीं प्रथम, तानिया कक्षा 12वीं द्वितीय साक्षी कक्षा 10वी तृतीय स्थान पर रही। रोल प्ले प्रतियोगिता में काजल कक्षा
12वीं सपना कक्षा पलक कक्षा 9वी, सिमरन शर्मा कक्षा 10 वीं ईशा कक्षा 11वीं व नितिन अटवाल कक्षा 10वीं ने भाग लिया।
इस मौक पर स्कूल का समस्त स्टाफ समस्त पर्यवेक्षक अधीन बाल विकास परियोजना व कार्यलयी स्टॉफ भी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments