न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में मनाया काला दिवस
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
आज न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के आवाहन पर पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों ने आज 17 मार्च को न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में काला दिवस मनाया इसी तर्ज पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लड़भडोल के अध्यापकों व कर्मचारियों ने भी काले बिल्ले लगाकर न्यू पेंशन स्कीम का पुरजोर विरोध किया
कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे एक तरफ विधायकों व सांसदों को प्रत्येक बार चुने जाने पर हर बार अलग-अलग पेंशन लगती है दूसरी तरफ कर्मचारियों को पूरा जीवन सेवा के पश्चात पूंजीपतियों के हाथ लूटने के लिए छोड़ दिया है कर्मचारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार केंद्र के लाभ अधिसूचना 2009 भी हिमाचल में लागू नहीं कर रही है जिसमें कर्मचारी की मृत्यु या अपंगता होने पर कर्मचारी के परिवार यह कर्मचारी को रूल 1972 के तहत लाभ प्रदान किया जाते हैं इसके तहत कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि अधिसूचना 2009 तुरंत प्रभाव से लागू करें