भाजपा के अच्छे दिनों ने खून के आंसू रुलाई जनता : पवन ठाकुर
(सरकाघाट)रितेश चौहान
प्रदेश कांग्रेस सचिव व सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर गाहर पंचायत में लोगों से रूबरू हुए।इस मौके पर पवन ठाकुर ने कहा कि लोगों के इतने दिन अच्छे आएंगे हमने कल्पना भी नहीं की थी।जहाँ इंसान दो वक्त की रोटी की को भी मोहताज होना पड़ रहा है।डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान को छू रही है।जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है।क्योंकि डीजल और पेट्रोल का सीधा नाता महँगाई से है।
जो राशन डिपुओं में राहत में मिलता था उस राशन की कीमतें भी सरकार ने बढ़ा दी है। ऐसे वक्त में जब covid 19 से आम लोग झूझ रहे है।इस वक्त सरकार को आम लोगों की सहायता करनी चाहिए थी।उल्टा उन्ही लोगों को बढ़ती हुई महँगाई के तले दबा रहे है।
लोगों का रोजगार चला गया है ,किसानों की फसल तबाह हो चुकी है और युवा सड़कों पर है।फिर भी सरकार दिन पर दिन जन विरोधी फैसले ले रही है।
पवन ठाकुर ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार के समय से चला आ रहा मनरेगा योजना ना चली होती तो आम लोगों में हाहाकार मची होती।
पवन ने सरकार को सचेत किया कि डिजल और पेट्रोल के दामों को कम करे , किसानों को राहत दे और युवाओं के रोजगार तलाशे।अन्यथा इसके सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सुशीला,वार्ड पंच सरिता,मुख्तयार, कर्म सिंह,प्रकाश,लेख राज और मीरा देवी आदि शामिल हुए।