(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
भाजपा मंडल अर्की की बैठक मंडलाध्यक्ष डी के उपाध्याय की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जमवाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। व रत्न सिंह पाल अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास महासंघ व पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा विशेष रूप में उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि का बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा शॉट टोपी व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक में सभी प्रधानों, उपप्रधानों जिलापरिषद सदस्यों व बीडीसी सदस्यों का सम्मान टोपी व शॉल पहना कर किया गया।
मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ब्लॉक कुनिहार के 23 वार्डों से 42 बीजेपी समर्थित प्रधान व 39 उपप्रधान विजयी हुए हैं ।मंडलाध्यक्ष ने सभी विजयी हुए प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी और इस जीत पर खुशी जाहिर की कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी ने जो जीत का परचम लहराया है ये 2022 की जीत का परचम है।
लोगों को सम्बोधित करते हुए त्रिलोक जमवाल ने कहाकि पार्टी की यह जीत 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों में बीजेपी की जीत की पहली कड़ी है।