भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ ने एनएचपीसी चेयरमैन के समक्ष रखी मांग
जिला संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर सैंज में मिले सीएमडी के साथ
स्वतंत्र हिमाचल
(सैंज)प्रेम सागर चौधरी
बंजार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं औद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओम प्रकाश ठाकुर ने एनएचपीसी के चेयरमैन एके सिंह से सैंज पावर हाउस में एक विशेष मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने एनएचपीसी के चेयरमैन के समक्ष घाटी की प्रमुख मांगे रखी ।भाजपा नेता ने सैंज में मिनी सचिवालय के लिए बजट की भी मांग रखी।
उन्होंने पार्वती परियोजना में पेश आ रही मजदूरों की समस्याओं तथा पार्वतो के विस्थापितों को पेश आ रही रोजगार की समस्या भी रखी। भाजपा नेता ने परियोजना प्रबंधन से मांग रखी कि पार्वती परियोजना में दोनों स्टेज में मजदूरों को एक समान सुविधा दी जाए।
उन्होंने सीएमडी से मांग की कि पार्वती प्रयोजना में विस्थापितों की लंबित मांगे, जैसे रोजगार ,फसलों का मुआवजा जैसी प्रमुख मांगे एनएचपीसी के समक्ष रखी। एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एके सिंह ने तमाम मांगों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का भरोसा दिलवाया। इससे पूर्व भाजपा उद्योगिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ने एनएचपीसी के चेयरमैन का सैंज में प्रथम बार पधारने पर जोरदार स्वागत किया।