भाजपा सरकार व उसके नुमाइंदे तीन वर्षों में केवल राजनीति करने के चलते विकास कार्य व नई योजनाएं लाने में असफल रही : संजय अवस्थी
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय अवस्थी ने भाजपा सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए प्रेस बयान जारी करते हुए भाजपा सरकार पर आरोप लगाए की भाजपा सरकार व उनके नुमाइंदे तीन वर्षों के कार्यकाल में बिल्कुल असफल रहे व अर्की क्षेत्र के विकास कार्यो को आगे बढाने में नाकामयाब रहे। उनका कहना है भाजपा सरकार व उनके नुमाइंदे अर्की में इन तीन वर्षों में कोई नई योजना नही ला पाए हैं यहां तक कि पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यो को भी राजनीति के चलते आगे नही बढा पाए हैं। जैसे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन पूर्ण तौर पर तैयार है
लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के चलते उसका उद्घाटन व लोकार्पण नही किया जा रहा है। जयनगर में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए तीन वर्ष बीतने के पश्चात भी भूमि अधिग्रहण व भवन निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ नही की गई है। कोविड़ 19 के चलते बन्द सरकारी,अर्धसरकारी,निजी संस्थान,स्कूल कालेज इत्यादि खुल गए है।लेकिन अर्की क्षेत्र में बहुत से रुट ऐसे हैं जो चल नही रहे। और किसी भी अवकाश वाले दिन भी की रूटों को परिवहन निगम द्वारा बन्द किया जा रहा है।जिसके कारण सरकारी कर्मचारियों,विद्यार्थियों व महिलाओं बुजुर्गो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार व उनके नुमाइंदों को आम जनता की इन तकलीफों से कोई लेना देना नही है। पर जनता सब देख रही है वक्त आने पर सही जवाब देगी।